हालांकि पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा व वापस लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के वर्धा जिला अंतर्गत पुलगांव थाना क्षेत्र से जुन माह में एटीएम से 47 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी थी. मामले में पीड़ित ने पुलगांव थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की तो पता चला कि जसीडीह थाना क्षेत्र के राजीव कुमार दुबे पिता देवेन्द्र प्रसाद के नाम से मोबाइल का सिम लिया गया है व उसी नंबर से फोन किया गया था. जिसे लेकर शुक्रवार को महराष्ट्र के पुलगांव थाना के हवलदार विनय कुमार व एमपीसी रवि कुमार ने जसीडीह थाना के सहयोग से रामचंद्रपुर में छापेमारी की. छापेमारी में किसी प्रकार का काेई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को वापस लौटना पड़ा.