21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने जसीडीह में मारा छापा

जसीडीह: साइबर क्राइम मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान कई स्थानों पर पूछताछ भी की. हालांकि पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा व वापस लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के वर्धा जिला अंतर्गत पुलगांव थाना क्षेत्र से जुन माह में एटीएम […]

जसीडीह: साइबर क्राइम मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान कई स्थानों पर पूछताछ भी की.

हालांकि पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा व वापस लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के वर्धा जिला अंतर्गत पुलगांव थाना क्षेत्र से जुन माह में एटीएम से 47 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी थी. मामले में पीड़ित ने पुलगांव थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.


पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की तो पता चला कि जसीडीह थाना क्षेत्र के राजीव कुमार दुबे पिता देवेन्द्र प्रसाद के नाम से मोबाइल का सिम लिया गया है व उसी नंबर से फोन किया गया था. जिसे लेकर शुक्रवार को महराष्ट्र के पुलगांव थाना के हवलदार विनय कुमार व एमपीसी रवि कुमार ने जसीडीह थाना के सहयोग से रामचंद्रपुर में छापेमारी की. छापेमारी में किसी प्रकार का काेई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें