Advertisement
देवघर में तिरूपति की तरह करें व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुिवधा पर मुख्य सचिव ने की बैठक, कहा रांची. मुख्य सचिव ने देवघर में तिरूपति के तर्ज पर भगवान बैद्यनाथ के दर्शन व पूजन कराने के लिए व्यवस्था करने का आदेश दिया है. मुख्य सचिव सोमवार को देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन व पूजन में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उच्च स्तरीय […]
श्रद्धालुओं की सुिवधा पर मुख्य सचिव ने की बैठक, कहा
रांची. मुख्य सचिव ने देवघर में तिरूपति के तर्ज पर भगवान बैद्यनाथ के दर्शन व पूजन कराने के लिए व्यवस्था करने का आदेश दिया है. मुख्य सचिव सोमवार को देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन व पूजन में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे थे.
उन्होंने मंदिर तक जाने के रास्ते को काफी छोटा होने की वजह से वहां मल्टी स्टोरी क्यू प्रबंधन सिस्टम तैयार करने की योजना बनाने की जरूरत बतायी. हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली पूर्व सरकार द्वारा बंद कर दिये गये टाइम स्लॉट सिस्टम के माध्यम से फिर से दर्शन कराने पर विचार कर इंतजाम बेहतर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि तिरूपति के तर्ज पर दर्शन के लिए कई स्थानों पर बुकिंग सिस्टम की सुविधा श्रद्धालुओं को दी जा सकती है.
बायोमेट्रीक्स और फोटो पर आधारित बुकिंग सिस्टम से श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी. बैठक में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम और देवघर में प्रदान की जा रही वर्तमान सुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्य सचिव ने सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि देवघर जैसे पवित्र धार्मिक स्थल में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है.तिरूपति जैसे क्यू प्रबंधन सिस्टम देवघर में तैयार करने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. बैठक में नगर विकास एवं पर्यटन विभाग के सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement