28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित सूरज मिश्रा को जेल

देवघर. नगर थाने की पुलिस ने शिवगंगा सहित मेला क्षेत्र के दुकानों से रंगदारी वसूली के गिरफ्तार आरोपित सूरज मिश्रा को कोर्ट में पेश कराया़ कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया़ पुलिस के अनुसार सूरज सहित अन्य के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 733/15 दर्ज किया गया था़ पुलिस […]

देवघर. नगर थाने की पुलिस ने शिवगंगा सहित मेला क्षेत्र के दुकानों से रंगदारी वसूली के गिरफ्तार आरोपित सूरज मिश्रा को कोर्ट में पेश कराया़ कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया़ पुलिस के अनुसार सूरज सहित अन्य के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 733/15 दर्ज किया गया था़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मेला क्षेत्र के दुकानों से डरा-धमका कर 50 रुपये प्रति फीट के दर से रंगदारी वसूल रहे हैं.
इसी सूचना पर पुलिस पहुंची तो वे लोग भागने लगे़ खदेड़ कर कई आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया़ इस संबंध में नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के बयान पर प्राथिमकी दर्ज की गयी थी़ मामले में रमेश कुमार मिश्रा उर्फ अमित कुमार मिश्रा उर्फ पेले उर्फ बेगना, छोटू शृंगारी, विकास पलिवार उर्फ भाकड़ा, झुल्लू झा, ब्रजेश कुमार सिंह, सूरज मिश्रा व प्रदीप नरौने को आरोपित बनाया गया था़ कांड के छह आराेपित उसी दिन गिरफ्तार किये गये थे़ कांड के आरोपित प्रदीप नरौने अब भी फरार चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें