Advertisement
रंगदारी मामले में सूरज मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल
देवघर : शिवगंगा सरोवर इलाके में दुकानदारों से रंगदारी मांगने के मामले में नामजद आरोपित हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्रा अहले सुबह नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, वह बुधवार को शिवगंगा इलाके में पेशे के अनुसार अपने काम में भिड़ा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर थाना […]
देवघर : शिवगंगा सरोवर इलाके में दुकानदारों से रंगदारी मांगने के मामले में नामजद आरोपित हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्रा अहले सुबह नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, वह बुधवार को शिवगंगा इलाके में पेशे के अनुसार अपने काम में भिड़ा हुआ था.
गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने अपने पदाधिकािरयों को भेज कर उसे उठा कर थाना ले आये. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने क्या कुछ बताया. इस संबंध में पुलिस कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस बुधवार को रातभर उससे पूछताछ करने के बाद गुरूवार को उसकी गिरफ्तारी शो करेगी.
उल्लेखनीय है कि श्रावणी मेले की शुरूआत के साथ ही शहर के प्रदीप नरौने गुट के द्वारा शिवगंगा, मनासरोवर व आसपास के इलाके में लगने वाले स्थायी व अस्थायी दुकानदारों से चौड़ाई के हिसाब से रंगदारी वसूला जा रहा था. इस बात की जानकारी होने पर नगर थाना प्रभारी, बाबामंदिर थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने शिवगंगा इलाके में छापेमारी अभियान चला कर आधा दर्जन अपराधकिर्मयों को गिरफ्तार किया था. जबकि गुट के मुखिया प्रदीप नरौने व रंगदारी वसूलने वाले गुट के संचालन कर्ता सूरज मिश्रा पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement