मेले में उच्च स्तरीय प्रबंधन व समन्वय होना चाहिए
देवघर हादसे की पुनरावृत्ति न हो
अस्पताल में दवा की कमी नहीं पर प्रबंधन की कमी दिखी
स्वास्थ्य व्यवस्था देखने के लिए स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर भी पहुंचे
देवघर : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने देवघर में श्रवणी मेला की समीक्षा की. इस अवसर पर प्रधान सचिव ने कहा कि ख्याति के अनुरूप मेला में सुविधायें बहाल होंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेला को लेकर अपनी प्राथमिकता कल ही यह कहकर जता दी थी कि देवघर हादसे की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए .
साथ ही मेले में उच्च स्तरीय प्रबंधन एवं समन्वयन होना चाहिए. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव को देवघर भेजा है. वहीं मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था संबंधी समीक्षा के लिए स्वास्थ्य सचिव के विद्यासार और हादसे की वजह की जांच के लिए पर्यटन सचिव अविनाश कुमार को देवघर भेजा है.
प्रधान सचिव ने नये उपायुक्त राहुल पुरवार तथा पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला के साथ मेला की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि क्लोज सर्किट टीवी बीएड कॉलेज के आगे बेलाबगान तक लगायी जाये. सूचना तंत्र के द्वारा माईकिंग की व्यवस्था दुर्गाबाड़ी होते हुए बेलाबगान तथा नन्दन पहाड़ तक सुनिश्चित करें. कांवरिया पथ पर साइनेज लगाये जाएं जिसमें बाबा मंदिर की दूरी आदि जानकारी दी जाये.
श्री कुमार ने पूरे कांवरिया पथ पर प्रकाश की व्यवस्था बहाल करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने दंडाधिकारियों की तैनाती व प्रत्येक पोस्ट को सजग एवं कारगर बनाने का सख्त निर्देश दिया है ताकि आने वाली सोमवारी में श्रद्धालुओं की सुलभ जलार्पण का अवसर मिल सके.
अस्पताल निरीक्षण में दिखीं व्यवस्था की खामियां
प्रधान सचिव ने दौरे के क्रम में सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ आयुक्त संताल परगना प्रमंडल एल ख्यांग्ते तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने बताया कि कल के हादसे के बाद सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कई बातें व शिकायतें सामने आयी है. सदर अस्पताल देवघर का निरीक्षण कर यह जानना चाहते थे कि अस्पताल में क्या-क्या बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि आज वे घायलों से भी मिले हैं तथा निरीक्षण में यह बात सामने आयी है कि दवाओं की कोई कमी नहीं है किन्तु प्रबंधन के स्तर पर कमी अवश्य दिखाई दी है.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख को मेला के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी नियुक्त किया गया है. ताकि प्रबंधन स्तर पर जो कमी है उसे दूर किया जा सके. देवघर श्रवणी मेला के स्वरूप को देखते हुए सदर अस्पताल सहित यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं मानक स्तर की हों इसके लिए पूरे स्वास्थ्य मामले को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लिया है.
प्रधान सचिव ने कहा कि शिकायत करने वालों की को कमी नहीं है. मगर इसमें सुधार का उपाय क्या हो. इसकी आवश्यकता है. आने वाले दिनों में देवघर का सदर अस्पताल में भी बेहतर इलाज मिलेगा. इस दिशा में प्रक्रिया शुरू की गयी है.