12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में सीआरपीएफ व रैफ ने संभाली कमान

देवघर : देवघर में सोमवार को हुए हादसे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी है. मंगलवार को कांवरियों ने सामान्य रूप से कतार में लग कर अरघा प्रणाली के माध्यम से बाबा का जलार्पण किया. सोमवार को हुए हादसे के बाद भीड़ कम थी़ लेकिन मंदिर से लेकर रूट लाइनिंग में हर जगह पुलिस और […]

देवघर : देवघर में सोमवार को हुए हादसे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी है. मंगलवार को कांवरियों ने सामान्य रूप से कतार में लग कर अरघा प्रणाली के माध्यम से बाबा का जलार्पण किया. सोमवार को हुए हादसे के बाद भीड़ कम थी़ लेकिन मंदिर से लेकर रूट लाइनिंग में हर जगह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे.
श्रावणी मेले की व्यवस्था की कमान रैफ और सीआरपीएफ के जवानों ने संभाल ली है़ उनके सहयोग में जैप, जिला बल, होमगार्ड आदि की भी तैनाती की गयी है. रैफ की दो और सीआरपीएफ की तीन कंपनी देवघर पहुंच गयी है़ पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग और आवश्यक सुधार का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार पहुंचे.
पर्यटन सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, स्पेशल एसपी मुरारीलाल मीणा, संताल परगना आयुक्त एल ख्यांग्यते भी देवघर में कैंप कर रहे हैं. देवघर के नये डीसी राहुल पुरवार व एसपी विपुल शुक्ला मेले के सफल संचालन की रणनीति बनाने में जुट गये हैं.
संवेदनशील जगहों पर रैफ व सीआरपीएफ तैनात
तीसरी सोमवारी की भीड़ से निबटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. भीड़ के दवाबवाले स्थान को चिन्हित किया गया है. भीड़ होने पर जलसार मोड़, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज, बरमसिया चौक, नंदन पहाड़ मोड़, बेलाबगान, डढ़वा नदी तक विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. सभी संवेदनशील जगहों पर रैफ/सीआरपीएफ को तैनात किया जायेगा. प्रशासन का मानना है कि भीड़ नियंत्रण का एक्सपर्ट रैफ है़ रैफ को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. इसलिए भीड़ कंट्रोल का जिम्मा अब रैफ/ सीआरपीएफ के हवाले होगा. वहीं एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है़
बढ़ायी जा रही सुविधा
श्रावणी मेला अभी और 18 दिन चलेगा. सभी संवेदनशील जगहों पर बेरिकेटिंग लगायी जा रही है. माइकिंग का दायरा बढ़ाया जा रहा है, ताकि समय पर कांवरियों को सूचना देकर अलर्ट किया जा सके. इसके अलावा रूट लाइनिंग में लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. भीड़ अब सप्ताह में तकरीबन तीन दिन बेलाबगान पार कर जा रहा है. इसलिए बेलाबगान और डढ़वा नदी की ओर तक सड़क के किनारे रूट लाइनिंग बनायी जा रही है. ताकी भीड़ लाइनिंग से बाहर निकलकर अनियंत्रित न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें