Advertisement
नंदन पहाड़ चौक से सिविल लाइन तक लगी कतार
देवघर. मंगलवार को भी कांवरियों के प्रवाह में कमी नहीं आयी. सुबह से करीब बारह बजे दिन तक कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ चौक से सिविल लाइन मुहल्ले के समीप तक घटती-बढ़ती रही. ऑटो व रिक्शा के माध्यम से पहुंचकर कांवरिये कतार में लगते रहे. पुलिस हर जगह पर मुस्तैद थी. डिवाइन स्कूल के निकट […]
देवघर. मंगलवार को भी कांवरियों के प्रवाह में कमी नहीं आयी. सुबह से करीब बारह बजे दिन तक कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ चौक से सिविल लाइन मुहल्ले के समीप तक घटती-बढ़ती रही.
ऑटो व रिक्शा के माध्यम से पहुंचकर कांवरिये कतार में लगते रहे. पुलिस हर जगह पर मुस्तैद थी. डिवाइन स्कूल के निकट एक संकरी गली से कांवरियों को नंदन पहाड़ रिंग रोड भेजा रहा था, जिससे कांवरियों को काफी परेशानी उठाने की नौबत हुई.
गह-जगह पर लोग सेवा के लिए तत्पर रहे. ऑटो व रिक्शा चालकों की खूब चलती रही. वैसे सोमवारी को जो नजारा था, वह नहीं दीख रहा था. जगह- जगह पर ढोलिये ढोल बजा कर कांवरियों का उत्साह बढ़ा रहे थे. कई जगहों पर डलिया में सर्प लेकर कांवरियों को संपेरे दर्शन करा रहे थे. हर जगह बोल बम की ध्वनि हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement