28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली सोमवारी को हुआ ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन

मंदिर मोड़ से झौंसागढ़ी व दुखी साह रोड में लगने लगीं प्राइवेट बसें देवघर : प्रशासन के लाख दावों के बावजूद श्रवणी मेले की पहली सोमवारी को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गयी. इस कारण शहरवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि प्रशासन की ओर […]

मंदिर मोड़ से झौंसागढ़ी व दुखी साह रोड में लगने लगीं प्राइवेट बसें
देवघर : प्रशासन के लाख दावों के बावजूद श्रवणी मेले की पहली सोमवारी को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गयी. इस कारण शहरवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जबकि प्रशासन की ओर से श्रवणी मेले के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भलीभांति संचालित करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से 500 से अधिक पुलिसकर्मियों (पदाधिकारी व पुलिसकर्मी) को लगाया गया है.
शुरुआती दो दिनों तक तो शहर के लगभग हर चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आये, मगर पहली सोमवारी को बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शहर में उमड़ी भीड़ की वजह से व्यवस्था चरमरा गयी.
चौक-चौराहों पर लगता रहा जाम
दिन के 10 बजे के बाद से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों के जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया. झौंसागढ़ी से शुरू होकर यह सिलसिला मंदिर मोड़, पानी टंकी, फव्वारा चौक, बजरंगी चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, राय कंपनी मोड़, अस्पताल गेट के सामने, आरमित्र स्कूल के प्रवेश द्वार के सामने आदि स्थलों पर वाहनों का जाम दिन-भर लगता रहा.
परिणामस्वरूप सड़कों से परिचालन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं यातायात विभाग व्यवस्था को संचालित करने में लाचार नजर आया.
दुखी साह रोड में लगने लगी प्राइवेट बसें
यात्रियों को चढ़ाने के लिए मंदिर मोड़ से झौंसागढ़ी तक सड़क किनारे प्राइवेट बसें लगने लगी है. वहीं दु:खी साह रोड मुहल्ले की सड़कों पर भी प्राइवेट बसों की कतार सजने लगी है. बाबा मंदिर के बिल्कुल समीप होने की वजह से पूजा-अर्चना कर सड़कों पर निकलने वाले कांवरियों को इन स्थलों पर बस में बिठाने का काम बड़ी आसानी से बस चालक व उसके सहयोगी स्टाफ करते हैं.
ये सहयोगी कम भाड़ा का प्रलोभन देकर कांवरियों को बस की छत पर भी बिठाने का काम करने में सहयोग करते हैं, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है. पुलिस प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें