मधुपुर : पटना-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रही रूबी कुमारी नामक नवविवाहिता ढ़ाई लाख की जेवरात के साथ ट्रेन से रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर जिले के पिरपैंती थाना अंतर्गत गोविंदपुर निवासी धमेंद्र कुमार अपनी पत्नी रूबी के साथ किउल स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस में सवार हुई. दोनों छत्तीसगढ़ जा रहे थे. इसी क्रम में आसनसोल स्टेशन से पूर्व रूबी कुमारी जेवरात से भरा बैग के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी.
इसकी जानकारी उसके पति धमेंद्र को आसनसोल में नींद खुलने पर हुई. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार धमेंद्र की शादी कुछ माह पूर्व हुई थी. लापता रूबी स्नातक अंतिम वर्ष की छात्र बतायी जाती है. दोनों साउथ बिहार एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में आरक्षित टिकट के साथ सफर कर रहे थे. घटना की जानकारी धमेंद्र कुमार ने मधुपुर रेल थाना को लिखित रूप से दी है. मामले में रेल थाना प्रभारी अजरुन तिवारी ने कहा कि इस आशय की एक शिकायत मिली है. रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.