12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में करेंगे पूजा दुम्मा में मिलेंगे कांवरियों से

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण सादगी से होगी श्रवणी मेले की शुरुआत बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दुम्मा प्रवेश द्वार पर कांवरियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री देवघर : श्रवणी मेला 2015 की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन […]

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण सादगी से होगी श्रवणी मेले की शुरुआत
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दुम्मा प्रवेश द्वार पर कांवरियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री
देवघर : श्रवणी मेला 2015 की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के कारण देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक है, इसलिए इस बार दुम्मा स्थित प्रवेश द्वार पर उदघाटन समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. पूरी सादगी से डॉ कलाम को सम्मान देते हुए बस मेले की शुरुआत कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास एक अगस्त को देवघर आयेंगे. वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दुम्मा प्रवेश द्वार जाकर सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले कांवरियों से मिलेंगे. इस तरह उद्घाटन की महज औपचारिकता ही पूरी की जायेगी. कोई तामझाम नहीं होगा. इस अवसर पर उनके साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक बादल सहित कई राजनेता मौजूद रहेंगे.
उधर, श्रवणी मेले को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गयी है. कांवरिया पथ पर चालकर महीन बालू बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से फोर्स अपने-अपने पोस्ट पर पहुंच गये हैं. जितने भी प्रशासनिक शिविर हैं, पुलिस शिविर हैं, टल टैक्स सेंटर हैं, बस स्टैंड, सूचना केंद्र, स्वास्थ्य शिविर सब तैयार है. टॉल टैक्स सेंटर 31 की आधी रात से एक्टीव हो जायेगा. प्रशासनिक तैयारी की मॉनिटरिंग डीसी अमीत कुमार, एसपी पी मुरुगन स्वयं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें