जसीडीह: देवघर प्रखंड जेएमएम अध्यक्ष व जसीडीह सिनेमा हॉल रोड निवासी विपिन यादव के भाई दिलीप यादव (45) उर्फ बिल्टू यादव की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने विपिन यादव के बयान पर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर तीन नामजद सहित एक-दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है.
जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि विपिन यादव ने कहा कि उसका भाई दिलीप यादव गुरुवार की सुबह घर से निकला था और काफी देर तक लौट कर नहीं आया. इसके बाद शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में उसका भाई दिलीप जख्मी हालत में पड़ा है. सूचना मिलने पर जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा. इसके बाद जख्मी हालत में भाई को लेकर देवघर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मृत्यु हो गयी.
श्री यादव ने आगे कहा कि उसे शंका है कि राजेंद्र यादव, जेना राम, रिंकु यादव सहित अन्य एक-दो लोगों ने मिलकर उसके भाई को हत्या की नीयत से बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया. थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने कहा कि भाई के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर तीनों नामजद सहित अन्य एक-दो लोगों को हत्या अभियुक्त बनाया गया है.