Advertisement
दुम्मा में कांवरियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण सादगी से होगी श्रावणी मेले की शुरुआत देवघर : श्रावणी मेला 2015 की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के कारण देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक है, इसलिए इस बार दुम्मा स्थित […]
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण सादगी से होगी श्रावणी मेले की शुरुआत
देवघर : श्रावणी मेला 2015 की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के कारण देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक है, इसलिए इस बार दुम्मा स्थित प्रवेश द्वार पर उदघाटन समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. पूरी सादगी से डॉ कलाम को सम्मान देते हुए बस मेले की शुरुआत कर दी जायेगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास एक अगस्त को देवघर आयेंगे. वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दुम्मा प्रवेश द्वार जाकर सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले कांवरियों से मिलेंगे. इस तरह उद्घाटन की महज औपचारिकता ही पूरी की जायेगी. कोई तामझाम नहीं होगा.
इस अवसर पर उनके साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक बादल सहित कई राजनेता मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement