21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालकर बिछायें महीन बालू

देवघर : श्रवणी मेला के शुभारंभ में एक दिन शेष है. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ की तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को डीसी अमीत कुमार व एसपी पी मुरुगन समेत प्रशासन की पूरी टीम ने पैदल यात्रा कर मॉक ड्रील किया. डीसी व एसपी समते सभी अधिकारियों ने […]

देवघर : श्रवणी मेला के शुभारंभ में एक दिन शेष है. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ की तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को डीसी अमीत कुमार व एसपी पी मुरुगन समेत प्रशासन की पूरी टीम ने पैदल यात्रा कर मॉक ड्रील किया.
डीसी व एसपी समते सभी अधिकारियों ने खाली पैर दुम्मा से पैदल यात्रा की. इस दौरान दुम्मा से ठनठनियां तक कई जगह कांवरिया पथ पर कंकड़ पाया गया. इस पर डीसी ने काफी नाराजगी जाहिर की. उन्हें आरइओ के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बारिश की वजह से बालू बह गये और कंकड़ बाहर निकल आया है.
डीसी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुम्मा से ठनठनियां तक कंकड़नुमा बालू को हटाकर झाड़ू देने व चलनी से चालकर पुन: बालू बिछाने का निर्देश दिया. डीसी ने 48 घंटे के अंदर दुम्मा से ठनठनियां तक चलनी से छानकर बालू बिछाने का अल्टीमेटम अभियंता व संवेदक को दिया. साथ ही पूरे श्रवणी मेला के दौरान बालू का स्टॉक व ट्रैक्टर-मजदूर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने का निर्देश दिया,
ताकि बारिश में बालूबहने पर तुरंत उक्त स्थान पर बालू बिछाया जाये. पैदल यात्रा के दौरान कलकतिया धर्मशाला के किनारे नाला के समीप व धावाघाट के आसपास गंदगी पाया गयी. डीसी ने पूरे कांवरिया पथ में निरंतर साफ-सफाई के लिए पीएचइडी के अभियंताओं को निर्देश दिया.
24 घंटे में करें बिजली का काम : इस दौरान कांवरिया पथ में विद्युत आपूर्ति के कार्यो का भी डीसी ने अवलोकन किया.
उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे के अंदर कांवरिया पथ में बिजली का काम पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान कंवरिया पथ के शौचालय व चापानल को 31 तक जलापूर्ति के साथ फाइनल करने का निर्देश पीएचइडी के अभियंताओं को दिया गया. पैदल यात्रा कर प्रशासन की पूरी टीम सरासनी एक्टीवेशन सेंटर पहुंची. यहां डीसी ने पंडाल निर्माण का जायजा लिया व 31 तक एक्टीवेशन सेंटर को क्रियाशील करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि कांवरिया पथ की तैयारियों से संबंधित सभी कार्यो की निरंतर मॉनिटरिंग के लिए दंडाधिकारी तैनात रहेंगे व निर्धारित समय में काम पूरा किया जायेगा. एसपी ने पुलिस प्रतिनियुक्त जवानों व मोहनपुर थाना प्रभारी को कांवरिया पथ में पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया.
पैदल यात्रा में डीआरडीए डायरेक्टर एसपी झा, एसडीओ एसके गुप्ता, मंदिर प्रभारी बीके झा, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, आरइओ के कार्यपालक अभियंता एके सिंह, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विजेंद्र सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक, थाना प्रभारी एसके सिन्हा, बारा पंचायत के मुखिया विष्णु महतो व अमर पासवान, कर्मी समीर चौबे आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें