देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित रिखिया के समीप चर्चित बघाकुरा मौजा की 15 एकड़ जमीन पर कब्जा के लिए पिछले दिनों हुई हवाई फायरिंग के बाद पुलिस की सक्रियता से जमीन में नींव की खुदाई का काम बंद हो गया था.
लेकिन बुधवार को बघाकुरा जमीन पर फिर से नींव खुदाई व प्लाटिंग का कार्य चलने की सूचना पर थाना प्रभारी एसके सिन्हा के निर्देश पर रिखिया पुलिस चौकी से पुलिस पदाधिकारी बघाकुरा पहुंचे. पुलिस ने नींव की खुदाई कार्य रोका व दोनों पक्षों से जमीन का दस्तावेज मांगा है.
बुधवार देर शाम एक पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के संजय कुंजीलवार ने जमीन का दस्तावेज मोहनपुर थाना प्रभारी को सौंपा. जबकि दूसरे पक्ष से दस्तावेज नहीं पहुंचा था.
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने के बाद अंचल कार्यालय से इसका सत्यापन कराया जायेगा.
सत्यापन के बाद ही कोई पक्ष जमीन पर कार्य करेंगे. मालूम हो कि बघाकुरा की इस जमीन के कारण कर्द वर्ष पूर्व सिमरखुंट निवासी चून्ना झा की हत्या कर दी गयी थी.