कॉलेज प्रशासन की माने तो एनसीटीइ से मान्यता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. एनसीटीइ द्वारा दिल्ली में होने वाली अगली सुनवाई की तिथि का इंतजार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 15-17 के लिए सभी निजी कॉलेजों में दाखिला समाप्त होने के साथ-साथ वर्ग कक्ष आरंभ कर दिया गया है. लेकिन, सरकारी कॉलेज प्रशासन अब भी मान्यता के इंतजार में हैं. कॉलेज के अनुसार बीएड कोर्स में दाखिले के लिए कुल 100 सीटें निर्धारित है.
इससे पहले एनसीटीइ ने संताल परगना के पांच कॉलेजों में आवश्यक मापदंड व आहर्ता पूरा नहीं करने के कारण मान्यता पर रोक लगा दी थी. सरकारी व निजी कॉलेज प्रशासन के अनुरोध के बाद एनसीटीइ ने मोहलत के साथ सभी आवश्यक मापदंड को पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में प्राइवेट कॉलेज प्रशासन ने सभी आवश्यक आहर्ता कॉलेज में पूरी की. निर्देश के बाद कॉलेज में दाखिले का कार्य अंतिम चरण में तथा कक्षा शुरू होने वाला है. लेकिन, सरकारी कॉलेज अब भी इंतजार में है.