राज्य महासंघ के निर्णय के आलोक में कर्मचारियों ने 29 जुलाई को प्रतिरोध दिवस व दो नवंबर को एक दिवसीय हड़ताल पर रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. प्रतिरोध दिवस के दिन जिले के तमाम कर्मचारी काला बिल्ला लगायेंगे. साथ ही पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दो सितंबर को सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अविलंब अधिवेशन की तैयारी करते हुए इसे संपन्न किया जाये. बैठक में कामदेव राय, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, अरुणानंद झा, नागेश्वर शर्मा, सुरेश कुमार पांडेय, शर्मिला देवी, रणधीर कुमार, कृत्यानंद सहाय, आदित्य शंकर मठपति, राज कपूर दूबे सहित नव अराजपत्रित कर्मचारी संघ, अवर वन सेवा कर्मचारी संघ, कृषि कर्मचारी संघ, जनसेवक कर्मचारी संघ, शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, पशुपालन कर्मचारी संघ, पीएचडी कर्मचारी संघ, लघु सिंचाई कर्मचारी संघ आदि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.