जिक्र है कि बुधवार देर रात्रि में उनके घर के एक कमरे का ग्रील उखाड़ कर चोर प्रवेश कर गया. कमरे में रखे बक्से को तोड़ कर नगदी तीन हजार रुपया सहित दो सेट सोने की कान का टॉप्स, दो सेट चांदी की पायल व चार कीमती साड़ी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. बगल के कमरे में पत्नी समेत पुत्री सोयी थी.
उक्त कमरा की भी खिड़की का ग्रील चोरों ने उखाड़ने का प्रयास किया तो उनलोगों की नींद खुल गयी. इस दौरान रोशनी में गृहस्वामी की पत्नी ने एक 23 वर्षीय युवक को भागते देखा. गृहस्वामी की पत्नी के अनुसार चोर का आगे तरफ का बाल लाल व पीछे छोटा था. गृहस्वामी ने चोरी गयी समान की कीमत करीब 30 हजार रुपये बतायी है. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 714/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.