19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर आनेवाली बसों को लेना होगा प्रमाण-पत्र

श्रावणी मेला : इंटर स्टेट बैठक में हुई समीक्षा देवघर : स्थानीय परिसदन में श्रावणी मेला को लेकर बिहार-झारखंड के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के को-ऑर्डिनेशन टीम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संताल परगना प्रमंडलीय आयुक्त एल ख्यांग्ते ने की. इसमें बिहार के भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंथू समेत कई जिले के डीसी-एसपी व अन्य […]

श्रावणी मेला : इंटर स्टेट बैठक में हुई समीक्षा
देवघर : स्थानीय परिसदन में श्रावणी मेला को लेकर बिहार-झारखंड के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के को-ऑर्डिनेशन टीम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संताल परगना प्रमंडलीय आयुक्त एल ख्यांग्ते ने की.
इसमें बिहार के भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंथू समेत कई जिले के डीसी-एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद पत्रकारों को संताल आयुक्त ख्यांग्ते ने बताया कि कांवरियों को हरसंभव सुविधाएं मिलेगी. श्रावणी मेला में दोनों राज्यों की पुलिस-प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित कर अच्छी व्यवस्था कर रही है.
पिछले श्रावणी मेला में बिहार अंतर्गत कांवरिया पथ में कांवरियों से भरी बस में करंट से हुई दुर्घटना को ध्यान में रख कर को-ऑर्डिनेशन बैठक में तय हुआ कि दोनों राज्यों की प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में आनेवाली बस को प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा.
ऊंची बसों को परिवहन विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र नहीं दिया जायेगा. बिना प्रमाण-पत्र प्राप्त ऊंची बसों की श्रावणी मेले में इंट्री नहीं होने दी जायेगी. प्रथम इंट्री से हर शिविर में बसों की चेकिंग होगी. डाक कांवरियों की निर्धारित संख्या की जानकारी के लिए इस बार बिहार सरकार द्वारा सुलतानगंज में नयी तकनीक के सॉफ्टवेयर के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इससे फर्जी डाकबम पर अंकुश लगेगा. वहीं को-ऑर्डिनेशन बैठक में भागलपुर आयुक्त से आग्रह किया गया कि इस वर्ष श्रावणी मेले के रविवार व सोमवार को डाक कांवरियों का रजिस्ट्रेशन सुलतानगंज में नहीं किया जाये. संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआइजी देवबिहारी शर्मा ने सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि पिछले मेले की अपेक्षा इस साल की सुरक्षा बंदोबस्त इंप्रूव होगा. रैफ, सैप, एनडीआरएफ, पारा मिलिट्री व अतिरिक्त जिला बल को डय़ूटी पर लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें