श्री गाड़ोदिया ने कहा कि वे समाज की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है. इस अवसर पर मारवाड़ी पंचायत के सचिव रंजीत डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष कन्हैया लाल कन्नू, गोपाल गौशाला के अध्यक्ष बासुदेव गुटगुटिया व मारवाड़ी महिला समिति के सचिव मीता गुटगुटिया ने समाज में फैली कुरीतियों व कुसंस्कारों को मिटाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये. पंचायत के मधुपुर इकाई के सचिव रंजीत डालमिया ने कहा कि समाजिक सांस्कृतिक साहित्य चेतना का संवाहक मारवाड़ी समाज है.
उन्होंने कहा कि समाज में संगठन के लिए सशक्त माध्यम राजस्थानी संस्कृति, कला व साहित्य की घटना देश कोने-कोने में फैले मारवाड़ी समाज तक पहुंचाकर वे उन्हें जागरूक कर रहे हैं.इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री गाड़ोदिया व प्रांतीय महामंत्री बसंत कुमार मित्तल का स्थानीय मारवाड़ी पंचायत के लोगों ने समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया.
लोगों ने फूलमाला, बुके व मोमेंटो देकर उनकी अगवानी की. इस अवसर पर पर परमात्मा राम बथवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, शंभु नाथ डालमिया, महेश लच्छीरामका, राजेश गुटगुटिया, शिव कुमार मोदी, काशी नाथ मोदी, पवन, गौतम डालमियां, लोकनाथ खंडेलवाल, अभिषेक जलान, उत्तम मोहनका, महिला समिति अध्यक्ष गायत्री टिबेडाल, अनुसा डालमिया, शारदा, मोहनका, सरोज चमडिया आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन महेश बथवाल व धन्यवाद ज्ञापन गोपाल भारद्वाज ने किया.