देवघर: पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण आक्रोशित सदर अस्पताल के दैनिक वेतन भोगी कर्मी चार दिनों से हड़ताल पर हैं. इसके कारण सदर अस्पताल में चारों ओर गंदगी का आलम है.
इस परिस्थिति में गंदगी व बदबू के कारण अस्पताल में इलाजरत मरीज पलायन को बाध्य हो रहे हैं. अस्पताल के एक दर्जन दैनिक वेतनभोगी अस्पताल प्रबंधन समिति के माध्यम से पांच-छह वर्ष पूर्व अस्पताल सेवा से जुड़े थे. मगर पिछले चार महीने से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. वेतन मांगे जाने पर उन्हें आउटसोर्सिग कंपनी फ्रंट लाइन के माध्यम से जुड़ने की नसीहत दी जा रही है. सीएस डॉ अशोक प्रसाद व अस्पताल प्रबंधन के रवैये से नाराज कर्मी बीते चार दिनों से हड़ताल पर हैं.
इसका व्यापक असर सदर अस्पताल की व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है. हर वार्ड में बेड के नीचे स्लाइन की बोतलें, पाइप, बैंडेज, इंजेक्शन के नीडल आदि स्वास्थ्य उपकरण बिखरे पड़े हैं. समुचित सफाई के अभाव में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली है. इस कारण जहां बर्न वार्ड से मरीज पलायन कर चुके हैं. वहीं दूसरे अन्य वार्डो में मरीजों की संख्या घटती जा रही है.