Advertisement
नगर, मधुपुर व कुंडा बनेगा स्मार्ट थाना
देवघर: जिले में तीन स्मार्ट थाना बनाये जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में एसपी पी मुरुगन ने दो शहरी व एक अर्ध शहरी थाना को स्मार्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा है. मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना समेत मधुपुर व कुंडा थाने को स्मार्ट थाना बनाने […]
देवघर: जिले में तीन स्मार्ट थाना बनाये जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में एसपी पी मुरुगन ने दो शहरी व एक अर्ध शहरी थाना को स्मार्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा है. मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना समेत मधुपुर व कुंडा थाने को स्मार्ट थाना बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है.
क्या होगा स्मार्ट थाने में स्मार्ट थाना बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा. यह तकनीकी रुप से सुदृढ़ होगा. वहीं पूरी व्यवस्था पारदर्शी रहेगी. सुरक्षा के तौर पर भी स्मार्ट थाने में पुख्ता बंदोबस्त होगा. आगे में रिसेप्शन काउंटर रहेगा, जहां स्वागत के लिए महिला व पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. थाना पहुंचने वाले फरियादियों व जनता को पहले स्वागत कक्ष में बैठाया जायेगा. इसके बाद पानी-चाय के लिए पूछा जायेगा. बाद फिर उनकी फरियाद सुन कर निबटारा किया जायेगा.
महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था रहेगी : स्मार्ट थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग व्यवस्था रहेगी. महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग किचन, टॉयलेट व बैरक की सुविधा रहेगी.
भेजा गया प्रस्ताव मुख्यालय के निर्देश के आलोक में दो अरबन व एक सेमी अरबन थाने का प्रस्ताव स्मार्ट थाना के लिए भेजा गया है. जिले में नगर सहित मधुपुर व कुंडा थाने को स्मार्ट थाना के लिए प्रस्तावित किया गया है. स्मार्ट थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. वहीं महिलाओं के लिए टॉयलेट, कीचन व अन्य व्यवस्था रहेगी.
-पी मुरुगन, एसपी देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement