डॉ केके शर्मा ने उप विषय के सभी बिंदुओं पर परियोजना बनाने से लेकर बाल वैज्ञानिक के मन की सभी उत्सुकताओं को परिपूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्ण तथ्य तैयार करने के बारे में बताया. सचिव कुलदीप महतो ने बाल वैज्ञानिकों की भागीदारी के नियमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष एवं जूनियर वर्ग में 10 से 14 वर्ष तक के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बच्चे भाग ले सकते हैं. साइंस क्लब के एकेडमिक समन्वयक देवेंद्र चरण द्वारी ने कहा कि बाल अधिकार कांग्रेस 2015 का आयोजन इस वर्ष से विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रलय झारखंड सरकार द्वारा किया जायेगा. साथ ही सभी स्कूलों में साइंस क्लब की स्थापना की जायेगी. शोभना सिंह ने कहा कि जिलास्तरीय सम्मेलन अक्तूबर, राज्य स्तरीय सम्मेलन नवंबर एवं राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन 27 से 31 दिसंबर को संपन्न होगा.
सदस्य प्रभाकर कापरी ने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए अभी से निर्दिष्ट विषयों पर परियोजना तैयार कर सकते हैं. कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सरोज कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार झा, निशांत भूषण झा, प्रणव कुमार, संजीत कुमार सिंह, पुष्पवंत, प्रशांत मिश्र, किरण कुमारी, संजय कुमार, विजय कुमार मिश्र, महेंद्र ठाकुर, सुरेश मंडल, उमेश प्रसाद यादव, मुकेश कुमार सिंह सहित 70 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.