देवघर: सीजेएम की अदालत द्वारा नगर थाना कांड संख्या 10/2013 के सात आरोपितों अनुपम शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, उमा देवी, भारत भूषण शर्मा, प्रीति शर्मा, जय किसन शर्मा तथा बजरंग सुल्तानिया के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत करने का आदेश दिया गया है.
यह आदेश आइओ के आवेदन के आलोक में दिया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से सभी आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर रहने के चलते उक्त आदेश दिया गया है. यह मामला माणिक चंद्र शर्मा ने दर्ज कराया है जिसमें भादवि की धारा 420, 406 लगायी गयी है.
दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि घर एवं जमीन को जाली विक्रय पत्र बना कर हड़प लिया है. इस मामले में बजरंग कुमार सुल्तानियां की अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 238/13 भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा खारिज हो चुकी है.