पहली रोटी तोड़ कर सब्जी के कटोरी में डाला कि बिजली गुल हो गयी. अंधेरे में ही सब्जी की कटोरी से रोटी उठा कर मुंह के अंदर रखा ही था कि बिच्छू ने डंक मार दिया. बिच्छू के डंक मारते ही उन्होंने परिजनों को लाइट लाने की आवाज दी. लाइट ले कर परिजन दौड़े, तब तक उन्होंने मुंह से रोटी उगल दिया. देखा कि रोटी के साथ बिच्छू भी नीचे गिरा. तुरंत उन्हें लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.
मुंह के अंदर थोड़ा सूजन भी हो गया था. वे बोल भी नहीं पा रहे थे. ऑन डय़ूटी डॉक्टर दिवाकर पासवान ने उन्हें डायलोना व डेक्सोना का इंजेक्शन लगवाया. फिर उनको भरती करा दिया. कुछ देर बाद विजय सिंह को राहत मिली तो वे घर निकल गये. डॉक्टर के अनुसार मरीज की हालत खतरे से बाहर है. परिजनों के मुताबिक लगता है कि पहले से सब्जी की कटोरी में बिच्छू चढ़ गया होगा. विजय द्वारा रोटी उगलने के साथ बिच्छू जिंदा बाहर निकला था. बाद में परिजनों ने बिच्छू को मार दिया.