देवघर : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल परिसर में शैक्षिक गोष्ठी एवं देवघर अनुमंडल का सांगठनिक चुनाव हुआ. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक वेणु चरण द्वारी की अध्यक्षता में आयोजित शैक्षिक गोष्ठी का विषय : ‘वर्तमान शिक्षा प्रणाली और नैतिकता’ था.
मुख्य अतिथि देवघर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजयानंद झा ने समारोह का विधिवत उदघाटन किया. मुख्य अतिथि ने छात्रों में नैतिक एवं आंतरिक बल के विकास पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में नहीं जोड़ा जाना गलत है. शिक्षा शिक्षकों की जिम्मेदारी है. शिक्षकों को चाहिए कि वो अपने आचरण–व्यवहार का उदाहरण बन कर समाज के सामने अपने आप को प्रस्तुत करें. पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा, मानवीय मूल्यों को शिक्षकों को अध्यापन कराना चाहिए. संगोष्ठी में संयोजक कुलदीप महतो, सचिव सुबल चंद्र सिंह, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह, शशि भूषण चौधरी, अरुण कुमार झा आदि ने अपने–अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. सांगठनिक चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक भूदेव सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र पाठक व शिक्षक शशि भूषण चौधरी शामिल थे. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सीता राम प्रसाद यादव, नरेंद्र पाठक, संतोष दूबे, प्रकाश चंद्र द्वारी, तारणी कापरी, उमाकांत शाही, अजय कुमार सिंह, सरोज कुमार चौधरी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.