मधुपुर: एसडीओ नंद किशोर लाल व नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने निकले अधिकारियों का फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध किया. दुकानदारों का कहना था कि त्योहार के समय उनलोगों को हटा दिया गया, तो व्यवसाय प्रभावित होगा तथा रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने बताया कि पूजा के बाद उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराया जाये. गांधी चौक व हटिया रोड के किनारे लगाने वाले दुकानदारों का दुकान नहीं हटाया. उनका कहना था कि वे लोग अस्थायी रूप से दुकान लगाते हैं, इसलिए अतिक्रमण के दायरे में नहीं आते हैं.
बैंक पार्किग की करे व्यवस्था : एसडीओ : एसडीओ श्री लाल ने स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बैंक पार्किग के लिए अपनी व्यवस्था करे. सड़क पर ही पार्किग किया जाता है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने कुंडू बंगला, हटिया रोड, गांधी चौक, थाना रोड, स्टेशन रोड, लॉर्ड सिन्हा रोड आदि स्थानों में सड़क पर अतिक्रमण को हर हाल में मुक्त करने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में दुर्गा पूजा के बाद अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दुकानदार व नपं अध्यक्ष में नोक-झोंक : अभियान के दौरान दुकानदारों की नगर पर्षद अध्यक्ष श्री यादव से नोक-झोंक भी हुई. दुकानदारों ने कहा कि पूजा के समय अतिक्रमण हटाने के नाम गरीबों के साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए था. अधिकारियों की टीम ने दुर्गा पूजा को लेकर शहर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया. मौके पर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी इश्तियाक अहमद, सीओ संजय कुमार प्रसाद आदि दर्जनों मौजूद थे.