Advertisement
जमीन विवाद में पारा शिक्षिका की हत्या
सारठ : सारठ थाना क्षेत्र के समलापुर गांव में जमीन विवाद में महिला पारा शिक्षिका सुनीता मुमरू की हत्या कर दी गयी. मृतका के पति अनाधन सोरेन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद आरोपित कालेश्वर मुमरू को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पारा शिक्षिका सुनीता […]
सारठ : सारठ थाना क्षेत्र के समलापुर गांव में जमीन विवाद में महिला पारा शिक्षिका सुनीता मुमरू की हत्या कर दी गयी. मृतका के पति अनाधन सोरेन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद आरोपित कालेश्वर मुमरू को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पारा शिक्षिका सुनीता मुमरू (32) सुबह खेत जाने की बात कह कर घर से निकली. उसी दौरान खेत में हो-हल्ला पर अनाधन वहां पहुंचा तो देखा कि पत्नी को कालेश्वर मुमरू समेत पांच लोग लाठी कुदाल से मार रहे हैं. पति को देख कर सभी फरार हो गये.
घटनास्थल पर ही सुनीता की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह, एसआइ केएन शर्मा, उमेश पासवान आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व शव थाना लेकर आये.
जहां मृतका के पति अनाधन के बयान पर कालेश्वर मुमरू, पार्वती मंझियाइन, पाकू हांसदा, निर्मल सोरेन व सिनंद सोरन पर कांड संख्या 155/2015 की धारा 147, 148, 149, 302 भादवि के प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ मधुपुर अशोक कुमार सिंह भी थाना पहुंचे व घटना के संबंध में मृतका के पति शिक्षक अनाधन सोरेन व अन्य से पूछताछ की.
गिरफ्तार कालेश्वर मुमरू से पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. वहीं एसडीपीओ पुन: आरोपित कालेश्वर घटना स्थल पर लेकर गये जहां हत्या में प्रयुक्त कुदाल को जब्त कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement