21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

श्रावणी मेले के मद्देनजर भोज्य पदार्थो की दरों का निर्धारण देवघर : श्रावणी मेला 2015 के मद्देनजर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में भोजनालय के मूल्य व गुणवत्ता नियंत्रण संबंधी बैठक हुई. इसका मुख्य उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन उचित दर पर मिल सके. इसके […]

श्रावणी मेले के मद्देनजर भोज्य पदार्थो की दरों का निर्धारण
देवघर : श्रावणी मेला 2015 के मद्देनजर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में भोजनालय के मूल्य व गुणवत्ता नियंत्रण संबंधी बैठक हुई. इसका मुख्य उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन उचित दर पर मिल सके. इसके अलावा भोजनालयों में साफ-सफाई पर ध्यान रखा जाये. होटलों के बाहर डस्टबीन अवश्य हो.
गलत खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल न करें, क्वालिटी मेंटेन किया जाये व कांवरिया बंधुओं को खाद्य पदार्थ के क्रय में कोई कठिनाई नहीं हो. इसके लिए पूरे कांवरिया पथ (दुम्मा से लेकर खिजूरिया तक) व मेला क्षेत्र में अस्थायी दुकानों द्वारा बिक्री होने वाले भोज्य पदार्थो की प्रोपर जांच कर समय-समय पर सैंपलिंग कलेक्ट करने की बात कही गयी.
बैठक में पदाधिकारियों व स्थानीय भोज्य पदार्थो की बिक्री करने वाले होटल मालिकों के साथ विचार- विमर्श के बाद दरों का निर्धारण हुआ. मेला क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों में निर्धारित दरों की सूची आवश्यक रूप से लगाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद, एमओ अखौरी शशिकांत, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दीपक कुमार, नगर निगम की प्रतिनिधि मंजू कुमारी समेत मारवाड़ी बासा के संचालक संतोष शर्मा, उमेश बालाजी सहित दर्जनों की संख्या में होटल व मारवाड़ी बासा संचालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें