शुक्रवार को नवमी के साथ-साथ अमृत योग भी है. इसलिए बोर्ड के प्रथम साधारण बैठक की तिथि में फेरबदल किये जाने की खबर है. आम जनता से जुड़ी विकास कार्यो को पूरा करने की जवाबदेही नगर निगम की होती है. ऐसे में बोर्ड की बैठक टलना बड़ा सवाल खड़ा करता है. हालांकि इस संबंध में सीइओ एवं मेयर के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा. लेकिन, संपर्क नहीं हो पाया. देवघर नगर निगम के सीइओ ने नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर एवं सभी वार्डो के पार्षदों को पत्र के माध्यम से साधारण बैठक की कार्यवाही में शामिल होने का अनुरोध किया है. बोर्ड की साधारण बैठक के लिए कुल 17 एजेंडा भी तैयार किया गया है.
BREAKING NEWS
पंचक बना बाधक! टली बैठक
देवघर: देवघर नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को निर्धारित साधारण बैठक टल गयी है. अब बोर्ड की साधारण बैठक 10 जुलाई (शुक्रवार) को नगर निगम के सभा कक्ष में होगी. निर्धारित बोर्ड की साधारण पहली बैठक टलने की चर्चा जोरों पर है. पांचांग के अनुसार गुरुवार को सूर्योदय से शाम 5.33 बजे तक पंचक है. […]
देवघर: देवघर नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को निर्धारित साधारण बैठक टल गयी है. अब बोर्ड की साधारण बैठक 10 जुलाई (शुक्रवार) को नगर निगम के सभा कक्ष में होगी. निर्धारित बोर्ड की साधारण पहली बैठक टलने की चर्चा जोरों पर है. पांचांग के अनुसार गुरुवार को सूर्योदय से शाम 5.33 बजे तक पंचक है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य के लिए यह योग सही नहीं माना जा रहा है.
‘बोर्ड की साधारण बैठक की तिथि में फेरबदल किया गया है. अब 10 जुलाई को बैठक होगी. बैठक की तिथि किस कारण से बदला गया है. इसकी जानकारी नहीं है.’
– नीतू देवी
डिप्टी मेयर, नगर निगम देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement