दिग्घी हाट पुल के समीप दीपक के बाइक का संतुलन बिगड़ गया. दीपक व पूनम गिर पड़े. घटना में पूनम के सिर में गंभीर चोट लगी.
स्थानीय लोगों की मदद से दीपक व पूनम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने पूनम को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. बाद में घटना की सूचना पाकर पूनम के परिजन भी आये. उसके पिता द्वारा पुलिस को दिये बयान में कहा गया है कि दीपक ने ही सुबह आठ बजे फोन कर घटना की सूचना दी. दीपक के साथ ही पूनम बाइक द्वारा सरैयाहाट जा रही थी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.