इस आधार पर विभाग ने पूर्व में जारी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना को निरस्त कर दिया है. विभाग द्वारा अधिसूचना निरस्त किये जाने के बाद आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में काफी रोष है. पूर्व की अधिसूचना के आधार पर कक्षा एक से पांच तक का आवेदन चार जुलाई तक तथा कक्षा छह से आठ तक का आवेदन नौ जुलाई तक जमा देने का प्रावधान किया है. अधिसूचना के आधार पर विभाग को अबतक 13 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गया है. तय तिथि के तहत फॉर्म की इंट्री, स्क्रूटनी, मेधा सूची आदि का प्रकाशन किया जाना निर्धारित था. अभ्यर्थियों का प्राप्त आवेदन डीएसइ के चेंबर सहित डीएसइ के कार्यालय सभागार में रखा गया है. लेकिन, अधिसूचना निरस्त होने के बाद नियुक्ति से संबंधित आवेदन विभाग के लिए बोझ बन गया है.
Advertisement
शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में जुटा विभाग, पुराना फॉर्म विभाग के लिए बना सिरदर्द
देवघर: मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड ने राजकीयकृत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए पुन: आवेदन मांगा है. कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में सात वर्ष की छूट दिये जाने के बाद झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति (द्वितीय संशोधन) […]
देवघर: मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड ने राजकीयकृत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए पुन: आवेदन मांगा है. कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में सात वर्ष की छूट दिये जाने के बाद झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2015 को 22 जून, 15 से प्रभावी किया है.
अब नये सिरे से शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया : विभाग द्वारा नियमावली में संशोधन किये जाने के बाद नये अधिसूचना के तहत शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. विभागीय अधिसूचना के तहत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए आवेदन सात अगस्त तक, डाटाबेस तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड व आपत्ति आमंत्रित करने की तिथि 10 अगस्त, आपत्ति का निराकरण 17 अगस्त तक, प्रथम मेधा सूची का प्रारूप तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड एवं आपत्ति आमंत्रित करने की तिथि 22 अगस्त, आपत्ति का निराकरण एवं प्रथम चरण के काउंसेलिंग के लिए आमंत्रण की तिथि 27 अगस्त, प्रथम चरण का काउंसेलिंग एक सितंबर, द्वितीय मेधा सूची प्रारूप का प्रकाशन तथा आपत्ति आमंत्रित करने की तिथि चार सितंबर, आपत्ति निराकरण एवं द्वितीय चरण में काउंसेलिंग के लिए आमंत्रण की तिथि 8 सितंबर, द्वितीय चरण के तहत काउंसेलिंग का आयोजन 12 सितंबर, जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक 15 सितंबर एवं नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि 18 सितंबर या इसके पूर्व किया जायेगा.
स्नातक प्रशिक्षित अभ्यर्थी पांच अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन : शिक्षक नियुक्ति के लिए स्नातक प्रशिक्षित अभ्यर्थी पांच अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं. वेबसाइट पर डाटा अपलोड करने एवं आपत्ति आमंत्रण की तिथि 8 अगस्त, आपत्ति का निराकरण 13 अगस्त, प्रथम मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड एवं आपत्ति आमंत्रण की तिथि 19 अगस्त, आपत्ति का निराकरण एवं प्रथम चरण के काउंसेलिंग के लिए आमंत्रण की तिथि 24 अगस्त, प्रथम चरण के लिए काउंसेलिंग का आयोजन 29 अगस्त, द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन एवं आपत्ति आमंत्रण की तिथि 2 सितंबर, आपत्ति का निराकरण एवं द्वितीय चरण के काउंसेलिंग के लिए आमंत्रण 7 सितंबर, द्वितीय चरण के काउंसेलिंग का आयोजन 10 सितंबर, जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक 14 सितंबर एवं नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि 18 सितंबर या इसके पूर्व किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement