देवघर: विश्व हिंदू परिषद ने धार्मिक नगरी में सड़क किनारे खुलेआम मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है. उन्होंने कहा है कि इससे श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचती है.
साथ ही मांग नहीं मानने पर विहिप व बजरंग दल ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में विहिप जिला मंत्री पन्ना सिंह व बजरंग दल जिला संयोजक कृष्ण त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि बाबाधाम हिंदुओं की आस्था का केंद्र है.
यहां देश-विदेश से सालोभर तीर्थयात्री बाबा पर जलार्पण करने आते हैं. यहां की पावन धरती पर पांव रखते ही पवित्रता का अहसास करते हैं. ऐसे में सड़क किनारे बकरा, मुर्गा आदि का मांस बेचते देखने पर उनकी आस्था को चोट पहुंचती है. विहिप ने एसडीओ से गैर लाइसेंसी मांस-मुर्गा की दुकानों को बंद करने व लाइसेंस धारक को कानून का पालन कराने की मांग की है.