कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने इन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता के बयान पर षड्यंत्र के तहत एकमत होकर बाइक चोरी कर घर में छिपाने व जाली ऑनर बुक तैयार कर बेचने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में इन आरोपितों सहित फतेहपुर के भोलानाथ दे व पालोजोरी थाना क्षेत्र के ही असना निवासी अजय मंडल को भी आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक के समीप इम्तियाज को पकड़ा था. इसके बाद इम्तियाज की निशानदेही पर अन्य आरोपितों के घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी में ही पुलिस ने एक-एक कर सभी बाइक जब्त कर लाया. इस संबंध में थाना प्रभारी गुप्ता के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 663/15 दर्ज कर पड़ताल आरंभ कर दी गयी है.