23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा केमिकल के ट्रेसलेस डिप्टी मैनेजर का अब तक सुराग नहीं

देवघर: टाटा केमिकल्स लिमिटेड के देवघर प्रक्षेत्र में कार्यरत उप-प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दो जुलाई की रात में वे दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वारा जसीडीह से रांची के लिये चले थे, किंतु अब तक नहीं पहुंचे हैं. रेल थाना जसीडीह में शिकायत दिये 48 घंटे बीत गये, […]

देवघर: टाटा केमिकल्स लिमिटेड के देवघर प्रक्षेत्र में कार्यरत उप-प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दो जुलाई की रात में वे दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वारा जसीडीह से रांची के लिये चले थे, किंतु अब तक नहीं पहुंचे हैं. रेल थाना जसीडीह में शिकायत दिये 48 घंटे बीत गये, बावजूद अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
टाटा केमिकल्स के देवघर प्रक्षेत्र के गायब उपप्रबंधक की पत्नी कल्पना आनन सहित उनके बच्चों व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कल्पना ने प्रभात खबर को फोन पर बताया कि उनके ससुराल व मायके के सभी परिजन पति को खोजने में जुटे हुए हैं. रेल पुलिस पर भी भरोसा है कि जल्द ही पति को खोज कर ला दें. फोन पर ही सिसकते हुए उन्होंने बताया कि इस वक्त में उनका सहारा भगवान ही हैं, लगातार विनती कर रहे हैं कि मेरे पति को भगवान वापस ला दें. कल्पना ने यह भी बताया कि पिता के गायब होने से पुत्र-पुत्री भी परेशान हैं. पुत्र के क्लास में सोमवार को टेस्ट है, वहीं पुत्री भी लॉ की परीक्षा दे रही है. समझ नहीं आ रहा कि पिता के लापता होने से परेशान दोनों बच्चे कैसे परीक्षा दे सकेंगे. अब तक पति के बारे में कहीं से कोई फोन आदि भी नहीं आया है.
बताते चलें कि टाटा केमिकल्स लिमिटेड के फिल्ड एग्रोनोमिस्ट गोविंद कुमार मिश्र ने शुक्रवार की रात में टाटा केमिकल्स लिमिटेड के देवघर प्रक्षेत्र में कार्यरत उप-प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह के लापता की शिकायत रेल थाना जसीडीह में दर्ज कराया है. दिलीप कुमार सिंह देवघर स्थित अपर बिलासी मुहल्ले के श्यामा नारायण खवाड़े उर्फ लल्लू खवाड़े के उमा भवन में दो वर्षो से किराये पर रह रहे हैं तथा रांची के बरियातु में उनका अपना मकान है. श्री मिश्र ने सनहा में बताया है कि दिलीप कुमार सिंह जसीडीह स्टेशन में 18620 डाउन दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के बी-1 कोच में बर्थ नंबर-50 पर सवार होकर रांची के लिए चले थे, लेकिन तीन जुलाई तक अपने घर रांची नहीं पहुंचे.
इधर जसीडीह रेल थाना प्रभारी मधुसुदन डे ने देवघर बिलासी टाउन स्थित दिलीप कुमार सिंह के मकान मालिक से भी पूछताछ करने पहुंचे थे. हलांकि रेल थाना प्रभारी को दिलीप कुमार सिंह के मकान मालिक से क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. रेल थाना प्रभारी मधुसुदन डे के मोबाइल पर संपर्क किया गया किंतु नोट रिचेबुल मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें