28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन यात्रियों का ट्रेन से सामान चोरी

जसीडीह: तीन अलग-अलग यात्रियों का सामान ट्रेन से चोरी होने की शिकायत जसीडीह के जीआरपी थाने में दी गयी है. पहले मामले में यूपी के सिद्धार्थ नगर जिला अंतर्गत ढबरूवा थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़नी निवासी हरीश अग्रवाल ने आवेदन देकर नकदी सहित हजारों रुपये के सामान से भरा लगेज चोरी होने की शिकायत दर्ज […]

जसीडीह: तीन अलग-अलग यात्रियों का सामान ट्रेन से चोरी होने की शिकायत जसीडीह के जीआरपी थाने में दी गयी है. पहले मामले में यूपी के सिद्धार्थ नगर जिला अंतर्गत ढबरूवा थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़नी निवासी हरीश अग्रवाल ने आवेदन देकर नकदी सहित हजारों रुपये के सामान से भरा लगेज चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है.

उन्होंने कहा कि चार जुलाई को गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस के एस-6 के बर्थ नंबर-2, 3 व 5 पर पत्नी उमा अग्रवाल व बच्चों के साथ सवार हो गोरखपुर से जसीडीह के लिए चले. इसी दौरान छपरा रेलवे स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद रात 11 बजे पत्नी की नींद खुली तो देखा कि नीले रंग का एक ट्रॉली बैग तथा मैरून रंग का एक बैग गायब है. श्री अग्रवाल ने कहा कि दोनों बैग छपरा स्टेशन पर ही किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. ट्रॉली बैग में मोबाइल, नकद सात हजार रुपये, कागजात आदि था.

दूसरे मामले में सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी थाना अंतर्गत वनगांवा निवासी रणवीर कुमार सिंह ने लेडीज बैग चोरी होने की शिकायत जीआरपी जसीडीह थाना को दी है. उन्होंने कहा कि चार जुलाई को ट्रेन नंबर -13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच एस-5 के बर्थ नंबर-12,15,41 पर परिवार के साथ सवार होकर सीतामढ़ी से जसीडीह के लिए चले. इसी दौरान ट्रेन जब बरौनी स्टेशन से खुली तो अज्ञात चोर ने झपटा मारकर लैडिज बैग लेकर फरार हो गया. बैग में नकद तीन हजार रुपये, मोबाइल आदि था.
वहीं तीसरे मामले में मध्यप्रदेश के जिला सहलोड अंतर्गत जयसिंह नगर निवासी हरिचंद्र शुक्ला ने आवेदन देकर कहा कि बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस के एस-2 के बर्थ नंबर-दो पर सवार होकर बिलासपुर से पटना के लिए चले. इसी दौरान राउरकेला स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ट्रेन खड़ी थी. तभी अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर फरार हो गया. बैग में पांच सौ रुपये नकद और वापसी आरक्षित टिकट था. उधर, जीआरपी जसीडीह ने बताया कि यात्रियों से प्राप्त आवेदन लेकर जीआरपी थाना में जीओ प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित स्टेशनों के जीआरपी थाना भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें