इस दौरान अधिकांश बैरियरों में असामजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ कर स्थल को क्षति पहुंचाने के साथ बैरियर के अंदर लगाये गये वायरिंग तक को उखाड़ फेंका है. यह हाल कोठिया के बैरियर में भी देखने को मिला. जांच के क्रम में प्रभारी डीटीओ ने नगर निगम के अभियंताओं को जजर्र भवन का यथाशीघ्र निर्माण कराने, वायरिंग करवाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीटीओ के साथ एनआइसी अधिकारी अमित कुमार, झारनेट के पदाधिकारी अमित तिवारी, परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक डीएन राय, कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद वत्स आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
डीटीओ ने किया टॉल टैक्स बैरियर का निरीक्षण
देवघर: श्रावणी मेला के मद्देनजर रविवार को प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी(डीटीओ) शशि प्रकाश झा ने मेला परिसर क्षेत्र के टॉल टैक्स बैरियर का भौतिक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने नौ बैरियर का बारी-बारी से निरीक्षण किया. जहां काउंटर के लिए लगाये जाने वाले कंप्यूटर कक्ष व बैरियर के संबंध में जायजा लिया. इस दौरान […]
देवघर: श्रावणी मेला के मद्देनजर रविवार को प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी(डीटीओ) शशि प्रकाश झा ने मेला परिसर क्षेत्र के टॉल टैक्स बैरियर का भौतिक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने नौ बैरियर का बारी-बारी से निरीक्षण किया. जहां काउंटर के लिए लगाये जाने वाले कंप्यूटर कक्ष व बैरियर के संबंध में जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement