देवघर: सदर अस्पताल में मरीजों को दी जा रही दवा पर रोक लगाने व उसके बाद जांच रिपोर्ट में दवा की खरीद व निमA स्तरीय गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है.
साथ ही युवा वर्ग नशा के शिकार हो रहे हैं. इसी के साथ कई मुद्दों को लेकर समाज सेवी अनिरुद्ध आजाद ने टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समीप अनशन शुरू किया है.
अनशन गुरुवार 12 बजे समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि अनशन समाप्त करने से पहले अस्पताल में साफ -सफाई करेंगे और अनशन उन्हीं व्यक्ति के हाथ तोड़ेंगे जो नशा नहीं करता हो. उन्होंने सरकार से मांग की है कि नाला, सड़क व जोरिया में अतिक्रमण को रोका जाय. साथ ही बन रहे नकली बीपीएल कार्ड को रोका जाय.