देवघर: जसीडीह थानांर्गत डाबरग्राम पुलिस लाइन परिसर के डबल मर्डर मामले को सुलझाने का जिम्मा अब सीआइडी व सीबीआइ का है. जिला पुलिस इस मामले में जांच एजेंसी की जिम्मेवारी से मुक्त है. सरकार के निर्देश पर पुलिस ने मामले को जांच सीआइडी को हैंडओवर कर दिया था. फिलहाल देवघर जिला पुलिस के पास मामले से जुड़ा कोई कुछ भी नहीं है.
उक्त आशय की जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि, देवघर जिले में ज्वाइनिंग से पहले ही पूरी ओरिजनल डॉक्यूमेंट सीआइडी को हैंडओवर कर दिया गया है. उससे पहले मामले से परत हटाने के लिए तत्कालीन एसपी रंजीत प्रसाद के निर्देश पर मृतका के परिजनों का ब्लड सैंपलिंग कराया गया था. बाद में कोर्ट के निर्देश पर जांच को आगे बढ़ाते हुए सीआइडी की ओर से 18 पुलिसकर्मियों का ब्लड सैंपलिंग कराया गया था. उसकी रिपोर्ट सीआइडी के पास ही होनी चाहिये.
ज्ञात हो बीते 26 मई को डाबरग्राम पुलिस लाइन परिसर के समीप रहने वाले दो पुलिसकर्मियों के दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप व मर्डर की घटना हुई थी. घटना के बाबत शहर में कई दिनों तक जम कर हंगामा मचा था. मामले को लेकर राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने इस मामले में अपनी रुचि दिखायी थी. जबकि शहर की जनता ने भी अपनी सहभागिता दिखायी थी.