देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित चुल्हिया हाइस्कूल में माध्यमिक शिक्षक संघ देवघर इकाई का वार्षिक अधिवेशन सह शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का उदघाटन झारखंड विधान सभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने की. श्री भोक्ता ने कहा कि समाज का कोई भी अंग क्यों न हो, वे स्कूल से जरूर निकले होंगे. गुरु की जगह कोई नहीं ले सकता है. हमारा भारत विश्व गुरु रहा है. तक्षशिला व नालंदा विश्वविद्यालय में विदेशों से छात्र पढ़ने आते थे. यहां के गुरु-शिष्य परंपरा विश्व विख्यात रही है. 50 वर्ष पहले की शिक्षा व्यवस्था के मुकाबले आज थोड़ा बदलाव आया है.
आज कन्वेंट स्कूल का युग हो गया है बावजूद वर्तमान में देश के 65 फीसदी आइएएस व आइपीएस गांव के होते हैं. गांव में आज भी सरकारी स्कूल की पढ़ाई बुनियाद बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि शिक्षक व शिक्षा की समस्या पर कोई समझौता नहीं होगा. मैंने लगातार शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को हिदायत दी है. शिक्षा के क्षेत्र में सारी सुविधा बढ़ायी जायेगी. इसके लिए विधान सभा में नियमन लाना पड़े तो लाया जायेगा. हाइस्कूलों शिक्षकों की नियुक्ति सरकार करने जा रही है व हाइस्कूल को प्लस टू विद्यालय में तब्दील किया जायेगा. पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जा रहा है, लेकिन नियमित करने में तकनीकी बाधा है. विस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ फीसदी शिक्षक नहीं चाहते कि शिक्षा व विद्यालय में उन्नति हो, इसके लिए संघ आपस में चर्चा कर सुधार करें.
उन्होनें कहा कि अब शिक्षा विभाग की बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी भाग लेंगे. स्पीकर ने संघ के जिलाध्यक्ष कालीचरण चौधरी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह, जिप सदस्य भूतनाथ यादव, दिलीप ठाकुर, संगठन मंत्री गंगा प्रसाद यादव, सूर्यमोहन झा व कालीनाथ झा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष निरुपेंद्र कुमार सिंह ने की. मौके पर अरविंद कुमार सिंह, सोमनाथ पांडेय व अनिल कुमार आदि थे.