देवघर. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के कुल सचिव ने देवघर कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण पूछा है. कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि देवघर कॉलेज देवघर कैंपस में बन रहे विज्ञान भवन के नाम पर वित्तीय नियमों का उल्लंघन करते हुए निजी संवेदक को 34.89 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है.
महाविद्यालय की चहारदीवारी में कई जगहों पर प्लास्टर नहीं हुआ. रंगाई-पुताई भी नहीं हुई. बावजूद इसका भी भुगतान संवेदक को कर दिया गया है. बहुउद्देशीय प्रशाल निर्माण में कई त्रुटियां हैं. विज्ञान भवन व महिला छात्रवास के निर्माण में प्रयोग की गयी सामग्री की गुणवत्ता संदिग्ध है. बावजूद इसका भुगतान कर दिया गया. कुलसचिव ने कहा है कि औचक निरीक्षण में महाविद्यालय कैंपस में कई त्रुटियां पायी गयी. साथ ही निर्माण कार्य में राज्य सरकार व विश्वविद्यालय के वित्तीय नियमों का खुलकर उल्लंघन किया गया है. यह गंभीर मामला है.
सच्चई सबों के सामने है. जो भी आरोप लगाया गया है. वो पूरी तरह मनगढंत है. स्पष्टीकरण का जबाव दे दिया गया है.’
– डॉ सीताराम सिंह
प्रिंसिपल, देवघर कॉलेज देवघर.