Advertisement
देवघर पुलिस की पालोजोरी व फतेहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी
गाड़ियों के फरजी कागजात तैयार करने वाला कंप्यूटर का सीपीयू व प्रिंटर भी बरामद देवघर/पालोजोरी/फतेहपुर : र्जी स्मार्ट कार्ड के सहारे गाड़ी ट्रांसफर करने पहुंचे आरोपित की गिरफ्तारी के बाद देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपितों से मिले सुराग पर देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार रात भर जिले के […]
गाड़ियों के फरजी कागजात तैयार करने वाला कंप्यूटर का सीपीयू व प्रिंटर भी बरामद
देवघर/पालोजोरी/फतेहपुर : र्जी स्मार्ट कार्ड के सहारे गाड़ी ट्रांसफर करने पहुंचे आरोपित की गिरफ्तारी के बाद देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपितों से मिले सुराग पर देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार रात भर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र व जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी.
इस दौरान छापेमारी टीम ने एक-एक कर मारुति ओमनी (डब्लूबी 38 ए 8789) सहित 22 बाइक व गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार करने में उपयोग लाने वाला कंप्यूटर का सीपीयू, प्रिंटर और कई गाड़ियों के फर्जी कागजात आदि भी बरामद किया गया है.
छापेमारी टीम ने क्रम में फतेहपुर से आरोपित इम्तियाज सहित पालोजोरी थाना क्षेत्र के मसानजोर गांव से तीन संदिग्धों विजय कुमार यादव, संजय यादव व प्रमोद यादव को भी हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये आरोपितों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी है. फिलहाल देवघर पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रही है.
बरामद बाइक को छापेमारी टीम ने एक बड़े ट्रक समेत दो पिकअप वान से देवघर तक लाया है. मामले में हिरासत में लिये आरोपितों ने अन्य कई साथियों के नाम का खुलासा किया है. उन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये भी देवघर पुलिस प्रयासरत है.
छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सहित नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, कुंडा थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, महिला थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो व काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे. देवघर पुलिस इसे राज्य भर में सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहती है कि एक रात में इतनी संख्या में कहीं बाइक बरामद नहीं हुई है. अब भी करीब 50 चोरी की बाइक उन इलाकों में चलने की सूचना है. बहुत जल्द उन बाइक को भी जब्त कर लाया जायेगा.
पुलिस द्वारा बरामद बाइक का नंबर-
देवघर पुलिस ने छापेमारी में दो बॉक्सर, दो स्प्लेंडर, सात पेशन, एक डिस्कवर, एक सुपर स्प्लेंडर, एक टीवीएस स्टार, तीन सीडी डीलक्स, एक हीरोहोंडा सीडी डॉन, एक बाजाज फोर एस चेंपियन, एक होंडा साइन, एक बाजाज सीटी-100 व एक ग्लेमर बाइक बरामद की है. बरामद सभी बाइक का नंबर (जेएच10एए-2373, जेएच15डी-6347, जेएच09यू-6438, जेएच11एफ-6253, जेएच10एएफ-7359, जेएच10एन-7055, जेएच10टी-6172, जेएच10जे-3631, जेएच10एच-9932, डब्लूबी38आर-5148, जेएच10एम-9583, जेएच10एएफ-4165, जेएच10भी-4744, डब्लूबी38एच-4175, डब्लूबी38जी-7502, जेएच11एफ-1253, जेएच10जे-9938, जेएच10एके-0669, जेएच09एच-2250, जेएच09एबी-3655, डब्लूबी38डी-7673, डब्लूबी40जी-2671) है.
‘‘ देवघर पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है. अब भी छापेमारी जारी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी व बाइक बरामदगी का प्रयास चल रहा है. पूरी जानकारी शनिवार सुबह में प्रेस कांफ्रेंस में दी जायेगी.
पी मुरुगन, एसपी देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement