Advertisement
कांवरियों के लिए बनने लगे पंडाल
देवघर : श्रवणी मेला 2015 की तैयारी में देवघर जिला प्रशासन जुट गया है. मानसिंघी से जलसार और तिवारी चौक होते हुए बीएड कॉलेज तक कोरिडोर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. कांवरियों को कतारबद्ध रखने के लिए बीएड कॉलेज मैदान में तकरीबन 15 हजार कांवरियों को रोकने के लिए वृहत पंडाल का निर्माण […]
देवघर : श्रवणी मेला 2015 की तैयारी में देवघर जिला प्रशासन जुट गया है. मानसिंघी से जलसार और तिवारी चौक होते हुए बीएड कॉलेज तक कोरिडोर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. कांवरियों को कतारबद्ध रखने के लिए बीएड कॉलेज मैदान में तकरीबन 15 हजार कांवरियों को रोकने के लिए वृहत पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. बिजली विभाग जहां तारों की मरम्मत कर रहा है. वहीं निगम तथा पीडब्ल्यूडी देवघर आने वाली तमाम सड़कों को दुरुस्त करने का काम कर रही है. वहीं मंदिर की गलियों में रंगीन पेवर भी बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है.
लेकिन गंदगी की सफाई की दिशा में अभी तक नगर निगम ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. नेहरू पार्क हो या क्लब ग्राउंड हो या बस स्टैंड हो बाघमारा का प्रस्तावित अस्थायी बस स्टैंड या चरकीपहाड़ी का अस्थायी बस पड़ाव की जमीन हो, भारी बारिश में कीचड़मय हो गया है. कई जगहों पर कूड़े का अंबार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement