27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट का विरोध राजनीति से प्ररित

देवघर: देवीपुर प्रखंड स्थित ग्राम हुसैनाबाद में प्रस्तावित अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है. मगर उसके साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया. जो पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. पूरे घटनाक्रम को लेकर संताल परगना चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर काफी व्यथित है. इस घटनाक्रम […]

देवघर: देवीपुर प्रखंड स्थित ग्राम हुसैनाबाद में प्रस्तावित अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है. मगर उसके साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया. जो पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. पूरे घटनाक्रम को लेकर संताल परगना चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर काफी व्यथित है. इस घटनाक्रम को राज्य व उद्योग जगत के विकास के प्रति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. देवघर में 4,000 मेगावाट क्षमता की अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लगने से न सिर्फ देवघर बल्कि पूरे संताल परगना व झारखंड राज्य में बिजली समस्या को दूर करने की दिशा में गुणात्मक परिवर्तन संभव होता.

इस बाबत चेंबर के महासचिव आलोक मल्लिक ने विज्ञप्ति जारी कर क्षेत्र के राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतरने में सहयोग करें, रैयतों में भ्रम की स्थिति न पैदा होने दें, क्षेत्र में विकास व रोजगार को प्राथमिकता प्रदान करें.

कम से कम विकास के मुद्दे पर सभी साथ चलने का प्रयास करें. इससे क्षेत्र का विकास होगा. चेंबर ने सरकार से अपील की है कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट स्थल हुसैनाबाद में यथाशीघ्र एक उच्च स्तरीय अधिकारियों व समाज के प्रबुद्धजनों की टीम भेजे और भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों में फैल रही भ्रम की स्थिति को दूर करे. साथ ही समस्या के समाधान पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए निदरेष लोगों पर मुकदमा वापस लेकर विश्वास जीतने का प्रयास करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें