इस बाबत चेंबर के महासचिव आलोक मल्लिक ने विज्ञप्ति जारी कर क्षेत्र के राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतरने में सहयोग करें, रैयतों में भ्रम की स्थिति न पैदा होने दें, क्षेत्र में विकास व रोजगार को प्राथमिकता प्रदान करें.
कम से कम विकास के मुद्दे पर सभी साथ चलने का प्रयास करें. इससे क्षेत्र का विकास होगा. चेंबर ने सरकार से अपील की है कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट स्थल हुसैनाबाद में यथाशीघ्र एक उच्च स्तरीय अधिकारियों व समाज के प्रबुद्धजनों की टीम भेजे और भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों में फैल रही भ्रम की स्थिति को दूर करे. साथ ही समस्या के समाधान पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए निदरेष लोगों पर मुकदमा वापस लेकर विश्वास जीतने का प्रयास करे.