मारगोमुंडा: प्रखंड क्षेत्र के मुरली पहाड़ी मध्य विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक सफीक आलम की मौत सोमवार को हो जाने से पूरे गांव में मातम पसर गया है. स्व सफीक की पत्नी रहीमा खातून व उनकी पांच पुत्री व तीन पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है. रहीमा का कहना है कि था कि पिछले तीन माह से पति को मानदेय नहीं मिला था. आर्थिक तंगी के कारण कारण बीमार पति का समय पर इलाज भी नहीं करा पायी. पैसे के अभाव में अनाज के लिए दाने-दाने के लिए मोहताज थी.
कई दिन भूखे पेट रात में सोना पड़ा. इसी चिंता से मेरे पति को लकवा मार दिया. अंतत: सोमवार को उनकी मौत हो गयी. वे बराबर मानदेय भुगतान की चिंता में लगे रहते थे. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और घर का चूल्हा जलना काफी कठिन हो गया था. उन्होंने बताया कि वे किसी को इसके लिए दोषी नहीं ठहरा रहे हैं. अगर मेरे पति को समय पर पैसे मिलते तो शायद उनकी जान नहीं जाती.
बीडीओ ने कहा
बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बड़ी दुख की बात है. प्रखंड परिवार की ओर से हर संभव मदद मृतक सफीक के परिवार वालों को दी जायेगी.