24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मातरण बंद करें इसाई मिशनरियां : निशिकांत

देवघर: इसाई मिशनरियां सेवा की आड़ में संताल परगना के गरीब आदिवासियों का धर्मातरण कराने में जुटी है. प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगायेगी तो स्थिति बेकाबू हो सकती है. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से कही. सांसद ने कहा कि जसीडीह स्थित सरसा पंचायत के मुड़लाडीह व केनमनकाठी पंचायत के भसंरिया […]

देवघर: इसाई मिशनरियां सेवा की आड़ में संताल परगना के गरीब आदिवासियों का धर्मातरण कराने में जुटी है. प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगायेगी तो स्थिति बेकाबू हो सकती है. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से कही. सांसद ने कहा कि जसीडीह स्थित सरसा पंचायत के मुड़लाडीह व केनमनकाठी पंचायत के भसंरिया गांव में आदिवासियों का बड़े पैमाने पर धर्मातरण हुआ है. उन्होंने कहा कि इसाई मिशनरियां अगर स्कूल, कॉलेज व अस्पताल के क्षेत्र में सेवा सही है मगर धर्मातरण की गतिविधि होती रही तो भाजपा जोरदार आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि इन दिनों पाकुड़ व साहिबगंज इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ चरम पर है.

मधुपुर में खुलेगा टेक्सटाइल पार्क
सांसद ने कहा कि उनकी मांगों पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री केएस ने मधुपुर में बुनकरों व कारीगरों के लिए इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क खोलने की स्वीकृति दी है. जबकि भगैया में एनटीपीसी आइटीआइ कॉलेज खोलेगी. इसमें टेक्सटाइल की तकनीकी पढ़ाई होगी. केंद्रीय मंत्री ने देवघर में नीफ्ट संस्थान खोलने की घोषणा की है, इसमें हमने पीपीपी मॉडल पर झारक्राफ्ट से सहयोग की अपील की है.

श्री दुबे ने कहा कि एमपी फंड से लिफ्ट ऐरिगेशन में अगर राज्य सरकार 50 फीसदी सहयोग कर देगी तो 104 लिफ्ट एरिगेशन पूर गोड्डा संसदीय क्षेत्र में चालू हो जायेगा. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा दिये बयान के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री व प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, बल्कि भारत सरकार के होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें