सारवां: बच्चों का बचपन व उसके सही देखभाल व शिक्षा दीक्षा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है. उक्त बातें प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना के तहत ‘चलो आंगनबाड़ी केंद्र हम’ अभियान कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों सह समाजसेवियों की कार्यशाला में प्रमुख ममता वर्मा ने कही.
बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि 17 से आरंभ होने वाले इस अभियान की जानकारी देते हुए स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधियों, संस्थाओं व सरकारी कर्मियों को समन्वय बना कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की.
मौके पर सीडीपीओ रून्नु मिश्र ,मुखिया प्रेमलता देवी, पूनम देवी, करूणा देवी ,सरस्वती देवी , रामकिशोर देव, श्रीकांत यादव, शंभु हाजरा ,बिरेंद्र कुमार , एम ओ नवीन उपाध्याय, पंसस अर्चना देवी, अनिल राय,अशोक राउत,जीपीएस विपीन कुमार पर्यवेक्षिका शालू कुमारी , मंजुष कुजूर, लक्ष्मी कुमारी रजक के अलाव पंचायत सेवक, रोजगार सेवक,स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.