60 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किये जाने के बाद जिले में छह माह तक ऋण का लक्ष्य पूरा हो जायेगा. डीडीसी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर ऋण शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर देना है.
उन्होंने एलडीएम डीएल राम को निर्देश दिया कि सभी बैंकर्स के साथ बैठक बुलायें व प्रत्येक सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग होगी. केसीसी ऋण के लिए निर्धारित लक्ष्यों को सत प्रतिशत् पूरा करना अनिवार्य है.