देवघर: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं तक में शिक्षकों के कुल 791 पद रिक्त है. वहीं राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान, कला, भाषा व उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 169 है. रिक्तियों के विरुद्ध विभाग ने प्राप्त आवेदन व अंकों की जांच करने के साथ-साथ इंट्री का […]
देवघर: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं तक में शिक्षकों के कुल 791 पद रिक्त है. वहीं राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान, कला, भाषा व उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 169 है. रिक्तियों के विरुद्ध विभाग ने प्राप्त आवेदन व अंकों की जांच करने के साथ-साथ इंट्री का काम भी शुरू कर दिया है.
नियमानुकूल जांच व इंट्री कार्यो को पूरा करने के लिए सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता की अध्यक्षता में कार्यालय के सभागार में सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ व एमआइएस को-ऑर्डिनेटर की बैठक हुई. प्रारंभिक दौर में बीइइओ की अगुवाई में कुल आठ टीम बनायी गयी है. प्रत्येक टीम में एक-एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व एमआइएस को-ऑर्डिनेटर शामिल रहेंगे.
डीएसइ ने बताया कि प्राप्त आवेदन की बारीकी से मिलान, प्रमाण पत्र के आधार पर अंकों का सत्यापन करते हुए सही तरीके से इंट्री करने के सभी आवश्यक मापदंड को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. आवेदन में मूल रूप से अभ्यर्थियों के जन्मतिथि का प्रमाण पत्र से मिलान, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन व पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्रों में दिये गये अंकों का मिलान कर कुल 23 बिंदुओं की इंट्री की जायेगी. अबतक कुल सात हजार आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ है. कक्षा पांचवीं तक आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि चार जुलाई व कक्षा छह से आठवीं में रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि नौ जुलाई निर्धारित है.
नौ व 20 जुलाई तक अपलोड होगी सूची
शिक्षक नियुक्ति से संबंधित आवेदन को नियमानुकूल इंट्री करते हुए कक्षा पांचवीं तक की सूची नौ जुलाई व कक्षा छह से आठवीं तक की सूची 20 जुलाई तक एनआइसी देवघर की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. डीएसइ ने बताया कि सूची वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद दावा-आपत्ति लिया जायेगा. दावा-आपत्ति के बाद कक्षा पांचवीं तक की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. 17 सितंबर से काउंसेलिंग होगी.