मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव के बाराबाद टोला में मिनी आंगनबाड़ी मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ स्वयं सेवी संस्था साथी ने बैठक की. बैठक में गांव से जुड़े विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि गांव में करीब 250 लोग निवास करते हैं. यहां के बच्चे दो किलोमीटर दूरी तय कर कोलवा आंगनबाड़ी केंद्र में जाते हैं.
जिससे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं इस गांव में गर्भवती माता व बच्चे को समुचित टीकाकरण नहीं हो पाया है. गांव में आठ गर्भवती माता, आठ धानी व शून्य से पांच वर्ष के कुल 26 बच्चे गांव में है. ग्रामीणों ने गांव में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग सरकार से की. बैठक में कांग्रेस यादव, अमृत तुरी, लाल यादव, पंचानद यादव, शंभु यादव, बाबूलाल यादव, संजय यादव, बालेश्वर यादव, केदार यादव, गीता देवी, सुधा देवी, कलावती देवी, चंद्रवती देवी, दुर्गा देवी आदि मौजूद थे.