देवघर: इंदिरा नगर मुहल्ले में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने रविवार की सुबह से सकरुलर रोड जाम कर दिया. इस बात की सूचना मिलते ही एसडीओ सुधीर गुप्ता सदल-बल उक्त मुहल्ले में पहुंचे. उन्होंने लोगों से मिल कर उनकी समस्या जानना चाहा. मुहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण मुहल्ले में जलजमाव हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी मुहल्ले के तीन लोगों श्रीकांत पांडेय, सुभद्रा देवी व तारके श्वर वर्मा को उठानी पड़ रही है. इन लोगों के घरों में तीन-चार फीट तक पानी जमा हो गया है. इसके कारण उन सभी के घरों में दो दिनों से भोजन तक नहीं बन सका है.
Advertisement
एसडीओ के आश्वासन पर हटा जाम
देवघर: इंदिरा नगर मुहल्ले में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने रविवार की सुबह से सकरुलर रोड जाम कर दिया. इस बात की सूचना मिलते ही एसडीओ सुधीर गुप्ता सदल-बल उक्त मुहल्ले में पहुंचे. उन्होंने लोगों से मिल कर उनकी समस्या जानना चाहा. मुहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से हुई बारिश के […]
लोगों ने समस्या के लिए मुहल्ले के रमेश प्रसाद को आरोपित बताया है. लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद मुहल्ले में जल निकासी के लिए नाला का निर्माण किया गया है.
नाला पर दीवार की वजह से होता है जलजमाव
मगर उसके मुहाने पर रमेश प्रसाद के घर की दीवार खड़ी है. इस कारण जल की निकास नहीं हो रही है और जलजमाव से समस्या उत्पन्न हो गयी है. उसे हटाये बिना जल की निकासी संभव नहीं है. इससे पहले भी तीन बरस पूर्व नगर निगम की तत्कालीन सीइओ इंदू रानी ने समस्या होने पर रमेश प्रसाद को 24 घंटे के अंदर नाला से अतिक्र मण हटाने व जल बहाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. मगर तकनीकी कारणों से मामला वहीं लटक गया. मुहल्लेवासी आज भी परेशानी ङोल रहे हैं. एसडीओ ने समस्या को सुनने के बाद छह घंटे का अल्टीमेटम देते हुए रमेश प्रसाद को नाला हटाने का निर्देश दिया.
पार्षद भारती देवी ने एसडीओ को किया आश्वस्त : निर्देश मिलते ही मुहल्ला निवासी रमेश प्रसाद मदद की आस लिये वार्ड की पार्षद भारती देवी से संपर्क साधा.
इसके बाद पार्षद भारती देवी ने अनुमंडल कार्यालय में लिखित आवेदन देकर तय समय के अंदर नाला से दीवार हटा लेने की बात कही. पार्षद के लिखित आश्वासन के बाद एसडीओ ने तत्काल किसी तरह की कोई कार्रवाई न किये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement